मुजफ्फरनगर। स्वामी कल्याणदेव डिग्री कॉलेज, बघरा में प्रबंध समिति का निर्वाचन गुरुवार, 31 जुलाई को शांतिपूर्ण और निर्विरोध रूप से संपन्न हो गया। निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरेंद्र सिंह सिरोही व पर्यवेक्षक डॉ. गिरीराज किशोर की देखरेख में नई कार्यकारिणी का औपचारिक रूप से गठन किया गया।
निर्वाचित समिति में पूज्य स्वामी ओमानंद जी महाराज को अध्यक्ष चुना गया, जबकि विशंभर सिंह (पूर्व अभियंता) को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सरदार आलम को प्रबंधक-सह-सचिव का दायित्व सौंपा गया है। रमेश मलिक (काजीखेड़ा) को उप सचिव और ओमदत्त आर्य को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
समिति में बतौर सदस्य कुंवर देवराज पंवार, चरथावल विधायक पंकज मलिक, पूर्व प्राचार्य गांधी पॉलिटेक्निक रामपाल सिंह, पूर्व प्रवक्ता गजेंद्र पाल सिंह (कल्याणकारी इंटर कॉलेज), पूर्व सभासद सूबेदार रणधीर सिंह तथा पूर्व राज्य मंत्री प्रेमचंद गौतम को शामिल किया गया है।
कॉलेज प्रशासन व स्थानीयजनों ने निर्विरोध निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त की और नई समिति के प्रति विश्वास जताया कि संस्थान के शैक्षणिक व प्रबंधन स्तर पर नए आयाम स्थापित होंगे।