प्रधानमंत्री से मिले चिन्ना जीयर स्वामी, समता मूर्ति समारोह में आमंत्रित किया

विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री श्री श्री त्रिदंडी चिन्ना जीयर स्वामी ने गुरुवार को मायहोम ग्रुप के चेयरमैन डॉ. जुपल्ली रामेश्वर राव और कार्यकारी उपाध्यक्ष रामुराव के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की।

इस मुलाकात के दौरान स्वामी चिन्ना जीयर ने प्रधानमंत्री को इस वर्ष के अंत में मुचिन्थल में आयोजित होने वाले समता मूर्ति स्फूर्ति केंद्र (Statue of Equality) की तीसरी वर्षगांठ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे प्रधानमंत्री ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया।

करीब 45 मिनट तक चली इस मुलाकात में चिन्ना जीयर स्वामी ने हैदराबाद स्थित समता मूर्ति के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने परिसर में 108 दिव्यदेशम मंदिरों में प्रतिदिन होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने जीयर ट्रस्ट के तहत संचालित नेत्र विद्यालय तथा आयुर्वेद एवं होम्योपैथी कॉलेज की प्रगति में रुचि दिखाई और इन प्रयासों की सराहना की। साथ ही, प्रधानमंत्री ने रामेश्वर राव और रामुराव द्वारा आध्यात्मिक चेतना और जनसेवा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों को प्रेरणास्पद बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here