शुभम मलिक ने अमेरिका में जीती ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, टॉप 30 गेमर्स में हुए शामिल

मुज़फ्फरनगर। जिले के बुढाना क्षेत्र से पूर्व विधायक उमेश मलिक के बेटे डॉ. शुभम मलिक ने अमेरिका में आयोजित प्रतिष्ठित डीएमवी ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुज़फ्फरनगर और भारत का नाम रोशन किया है। इस जीत के साथ उन्हें 10 हज़ार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि प्राप्त हुई है और वह अब अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी प्रतियोगिता ऑल अमेरिकन मिड अटलांटिक चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालिफाई कर गए हैं।

डॉ. शुभम की यह जीत उन्हें वैश्विक ई-स्पोर्ट्स रैंकिंग में शीर्ष 30 FIFA/EAFC गेमर्स की सूची में भी शामिल कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि डीएमवी ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप हर वर्ष अमेरिका के वाशिंगटन डीसी, मैरीलैंड और वर्जीनिया राज्यों के बीच आयोजित की जाती है, जिसमें हज़ारों पेशेवर और उच्च रैंकिंग वाले गेमर्स भाग लेते हैं।

डॉ. शुभम भारत में भी कई गेमिंग प्रतियोगिताओं में विजयी रह चुके हैं। वह ऑनलाइन फुटबॉल आधारित EAFC-25 गेम के माहिर खिलाड़ी हैं, जिसे हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आधिकारिक रूप से शामिल किया गया है।

उनकी इस सफलता की खबर मिलते ही मुज़फ्फरनगर और उनके पैतृक गांव डूंगर में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने शुभम की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि वह भविष्य में भी देश, समाज और परिवार का नाम इसी तरह ऊँचा करते रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, डॉ. शुभम आगामी ऑल इंडिया कप गेमिंग प्रतियोगिता में भी भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here