मोहिद्दीनपुर गांव स्थित डाकघर में बुधवार दोपहर एक नकाबपोश बदमाश ने ब्रांच पोस्टमास्टर को चाकू दिखाकर 51 हजार रुपये लूट लिए। वारदात के वक्त पोस्ट ऑफिस में महिला पोस्टमास्टर अमीषा अकेली थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
ग्राहक बनकर पहुंचा आरोपी, फिर दिखाया चाकू
घटना करीब डेढ़ बजे की है। बाइक पर सवार एक युवक डाकघर में दाखिल हुआ। उसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और खुद को ग्राहक बताकर नकदी निकासी की बात कहने लगा। अमीषा ने उसे बताया कि इस वक्त नकदी उपलब्ध नहीं है।
इसी बीच युवक ने चाकू निकालकर धमकी दी और डाकघर में रखे पैसे देने को कहा। डर के मारे पोस्टमास्टर ने कैश से भरा बैग उसके हवाले कर दिया। आरोपी रकम लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। डाकघर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।