फ्लाइट टेक-ऑफ से पहले एयर इंडिया का विमान लौटा, तकनीकी जांच के बाद उड़ान स्थगित

नई दिल्ली। एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जाने वाली उड़ान गुरुवार को तकनीकी गड़बड़ी के चलते रवाना नहीं हो सकी। विमान टेक-ऑफ से पहले ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया गया।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 31 जुलाई को उड़ान संख्या AI2017 को लंदन के लिए रवाना होना था, लेकिन उड़ान से पहले संभावित तकनीकी समस्या का संकेत मिलने पर पायलटों ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत एहतियातन फ्लाइट को रोकने का निर्णय लिया। इसके बाद विमान को जांच के लिए वापस खड़ा किया गया।

यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान भेजा गया

प्रवक्ता ने आगे बताया कि यात्रियों को समय से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक और विमान की व्यवस्था की जा रही है। ग्राउंड स्टाफ यात्रियों को हर संभव सुविधा व सहायता उपलब्ध करा रहा है, ताकि उड़ान में हुई देरी से उन्हें कम से कम असुविधा हो।

सूत्रों के अनुसार, यह उड़ान बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर से संचालित होनी थी। हालांकि विमान में कुल कितने यात्री सवार थे, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here