बेटी पर जुल्म नहीं देखा गया पिता से, दामाद को पहले जहर दिया फिर की पिटाई

बुलंदशहर ज़िले में दामाद की हत्या के मामले में वांछित चल रहे ससुर को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। तीन जुलाई को सुल्तानपुर बिलौनी गांव के जंगलों में युवक का शव मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही थी।

शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने दी थी सूचना
सीओ डिबाई शोभित कुमार के अनुसार, तीन जुलाई की रात सुल्तानपुर बिलौनी के जंगल क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची टीम ने शव की पहचान जयवीर (30) निवासी अकरबास, थाना डिबाई के रूप में की। इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया।

पत्नी से विवाद के बाद गया था सुलह कराने
परिवार वालों ने बताया कि जयवीर की पत्नी कुछ समय से अपने मायके, काजिमाबाद (थाना अतरौली क्षेत्र) में रह रही थी। पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। एक जुलाई को जयवीर उसे वापस लाने के लिए ससुराल गया था। वहीं, बेटी से विवाद और मारपीट की जानकारी मिलने पर उसके पिता सीताराम ने गुस्से में आकर जयवीर के साथ मारपीट की।

जहर देकर की गई हत्या, शव जंगल में फेंका
पुलिस जांच में सामने आया कि मारपीट के बाद आरोपी ससुर ने किसी तरह से जयवीर को जहरीला पदार्थ खिला दिया और फिर शव को छतारी थाना क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया गया। जयवीर के पिता ने इस मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज हुआ।

पुलिस दबिश में आरोपी गिरफ्तार
जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को कंदौली गांव में दबिश देकर आरोपी सीताराम को गिरफ्तार किया। गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here