एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महानमई के समीप गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। हाथरस से लौट रही एक कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी, जिससे एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इको कार में सवार सभी लोग हाथरस से दवा लेकर वापस अपने गांव मोहनपुर, अवागढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान जलेसर-हाथरस मार्ग पर कैंटर ने सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में 62 वर्षीय चुन्ना पुत्र कल्लू खान की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं घायल सिम्मी (20), लल्लू बेगम (60), तहसीन (35), साहिल और फानूस को प्राथमिक उपचार के बाद जलेसर सीएचसी से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सभी घायल मोहनपुर, अवागढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक जलेसर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है। हालांकि, उसका चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।