वाराणसी में तीन मंजिला लग्जरी क्रूज ‘गंगोत्री’ पर सवार होकर पर्यटक अब गंगा आरती, योग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे। इस क्रूज के शीर्ष डेक पर प्रतिदिन सुबह और शाम गंगा आरती का आयोजन होगा, जिसमें तीन बटुक विधिवत आरती संपन्न करेंगे। इसके अतिरिक्त, सुबह एक घंटे का योग सत्र और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुतियां पर्यटकों के लिए आयोजित की जाएंगी।
गंगोत्री क्रूज के माध्यम से पर्यटक वाराणसी के प्राचीन मार्कंडेय महादेव मंदिर से लेकर विंध्यधाम तक की यात्रा कर सकेंगे। इस यात्रा को खास और यादगार बनाने के लिए क्रूज पर कई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। कुल 24 कमरों वाले इस क्रूज में यात्रियों को भारतीय व्यंजनों के साथ बनारस के पारंपरिक स्वाद जैसे बनारसी कचौड़ी-सब्जी, जलेबी, बाटी-चोखा और गोलगप्पे भी परोसे जाएंगे।
अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी बुकिंग
क्रूज यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। बुकिंग अलकनंदा क्रूज लाइन की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा विभिन्न टूर ऑपरेटरों के माध्यम से भी की जा सकेगी। क्रूज का संचालन वाराणसी के रविदास घाट से किया जाएगा, जहां अब इसे सजाने-संवारने का कार्य तेजी से जारी है।
क्रूज की दीवारों को काशी की सांस्कृतिक विरासत और प्रमुख पर्यटन स्थलों की झलक देने वाली तस्वीरों से सजाया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक कमरे में स्थानीय पर्यटन स्थलों से जुड़े म्यूरल लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को काशी की आत्मा को महसूस करने का अवसर मिल सकेगा।