अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने खालिद जमील को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की घोषणा शुक्रवार को की गई। लगभग 13 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। खालिद जमील ने 2017 में आइजॉल एफसी को ऐतिहासिक आई-लीग खिताब दिलाकर अपनी कोचिंग क्षमताओं का परिचय दिया था।
तीन नामों में से हुआ चयन
48 वर्षीय खालिद जमील, जो फिलहाल इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी से जुड़े हुए हैं, का चयन एआईएफएफ की कार्यकारी समिति द्वारा तीन संभावित नामों में से किया गया। इस सूची में भारत के पूर्व कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्लोवाकिया की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच स्टीफन टारकोविक शामिल थे।
तकनीकी समिति की सिफारिश पर मुहर
पूर्व दिग्गज स्ट्राइकर आईएम विजयन की अगुवाई में एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने इन तीन नामों की सिफारिश कार्यकारी समिति के पास भेजी थी। जमील अब स्पेन के कोच मनोलो मार्केज का स्थान लेंगे, जिन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद एआईएफएफ से नाता तोड़ लिया था।
पहली चुनौती: सीएएफए नेशंस कप
खालिद जमील से पहले आखिरी बार किसी भारतीय कोच ने 2011-12 में टीम की कमान संभाली थी, जब सावियो मेडेइरा इस पद पर थे। जमील के सामने अब उनकी नई जिम्मेदारी के तहत पहली चुनौती 29 अगस्त से ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में होने वाला सेंट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन (सीएएफए) नेशंस कप होगा।