श्रीनगर में तैनात बीएसएफ जवान लापता, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक बीएसएफ जवान के लापता होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, 60वीं बटालियन में तैनात जवान सुगम चौधरी 31 जुलाई की रात बटालियन मुख्यालय से रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। जवान की तलाश के लिए सुरक्षाबलों द्वारा आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन शुक्रवार तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया था।

व्यक्तिगत कारणों की आशंका, देशविरोधी गतिविधि से इनकार

अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जवान की गुमशुदगी में किसी भी प्रकार की राष्ट्रविरोधी गतिविधि की आशंका नहीं जताई गई है। शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि वह संभवतः किसी व्यक्तिगत कारण से बिना सूचना दिए घर चला गया हो। जवान उत्तर प्रदेश का निवासी है। फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह कहां गया है।

परिवार से संपर्क की जानकारी, जांच जारी

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि जवान ने संभवतः अपने परिजनों से संपर्क किया है, और जैसे ही वह अपने घर पहुंचेगा, परिवार की ओर से सुरक्षा बलों को सूचित किए जाने की उम्मीद है।

कश्मीर में बढ़े आतंकवाद विरोधी अभियान के बीच जवान गायब

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब घाटी में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने अपने अभियानों को तेज कर दिया है। हाल ही में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। इसके अलावा, पिछले 100 दिनों में सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले के साजिशकर्ता सहित कुल 12 आतंकियों को ढेर किया है, जिनमें छह पाकिस्तानी और छह स्थानीय आतंकवादी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here