बरेली में चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने युवक को पीटा, इलाज के दौरान मौत, आठ नामजद


बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मेमौर गांव में गुरुवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति को ग्रामीणों ने संदिग्ध मानकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव मेमौर में सुबह एक अनजान व्यक्ति को घूमते देख ग्रामीणों में अफवाह फैल गई कि वह ड्रोन चोर है। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और उस व्यक्ति को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

भोजीपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। जांच में सामने आया कि पीड़ित को गांव में ई-रिक्शा से लाया गया था और वहां भी उसके साथ मारपीट हुई थी।

आठ लोगों के खिलाफ केस, एक हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में गांव के निवासी निर्दोष, लालता प्रसाद, धर्मेंद्र, विकास सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही ई-रिक्शा चालक हरिप्रसाद को हिरासत में लेकर उसका वाहन जब्त कर लिया गया है।

अलीगंज में भी दो युवकों से मारपीट
उधर, अलीगंज थाना क्षेत्र के खटेटा गांव में गुरुवार दोपहर कबाड़ और पिन्नी इकट्ठा कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने संदिग्ध मानकर रोक लिया। पूछताछ में उन्होंने खुद को चंदौसी निवासी बताया, लेकिन भागने की कोशिश पर भीड़ ने दोनों की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों और कुछ ग्रामीणों को थाने ले आई।

थाना प्रभारी राजीत राम ने बताया कि युवकों के साथ मारपीट की गई है, जांच में यह भी सामने आया कि मारपीट करने वाले युवक शराब के नशे में थे। दोनों पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here