जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ के पार, सालाना आधार पर 7.5% की बढ़त

सरकार को वस्तु एवं सेवा कर (GST) के मोर्चे पर लगातार सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। जुलाई 2025 के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते महीने सरकार को 1.96 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह प्राप्त हुआ है, जो वर्ष दर वर्ष आधार पर 7.5% की वृद्धि दर्शाता है। इससे पहले जून में यह आंकड़ा 1,84,597 करोड़ रुपये रहा था।

अगर पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो कुल GST संग्रह 22.08 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है। वहीं, अप्रैल 2025 में सबसे अधिक 2.37 लाख करोड़ रुपये का संग्रह दर्ज किया गया था, जो सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत की बढ़त थी।

महत्वपूर्ण बात यह है कि यह लगातार सातवां महीना है जब मासिक GST संग्रह 1.8 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है। अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच कुल संग्रह 8.18 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, यानी हर महीने औसतन 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का संग्रह हो रहा है, जबकि पिछले साल यह औसत 1.8 लाख करोड़ रुपये के आसपास था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here