जेट ईंधन हुआ महंगा, एलपीजी सिलेंडर सस्ता; एयरलाइनों की लागत में इजाफा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते शुक्रवार को एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की दरों में लगभग तीन फीसदी की बढ़ोतरी की गई, जबकि 19 किलो वज़न वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कटौती की गई है।

तेल विपणन कंपनियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 2,677.88 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 2.9% बढ़कर 92,021.93 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। यह लगातार दूसरी बार एटीएफ की कीमतों में वृद्धि हुई है। इससे पहले जुलाई में 6,271.5 रुपये प्रति किलोलीटर (7.5%) की वृद्धि दर्ज की गई थी, जिससे एयरलाइंस की परिचालन लागत पर सीधा असर पड़ा था।

एटीएफ की कीमतों में यह बढ़ोतरी अप्रैल से जून तक तीन बार की गई कटौतियों के बाद हुई है, जिनके तहत कुल 12,239.17 रुपये प्रति किलोलीटर तक राहत मिली थी। लेकिन जुलाई और अगस्त की बढ़ोतरी ने इस राहत का बड़ा हिस्सा समाप्त कर दिया है, क्योंकि अब तक कुल 8,949.38 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़त हो चुकी है।

एटीएफ की कीमत में यह इजाफा वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी का नतीजा माना जा रहा है। चूंकि विमानन ईंधन एयरलाइंस की कुल लागत का लगभग 40 प्रतिशत होता है, इसलिए इसका असर टिकट दरों और परिचालन व्यय पर पड़ सकता है। एयरलाइनों की ओर से फिलहाल इस बढ़ोतरी पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में एटीएफ की कीमत 83,549.23 रुपये से बढ़कर 86,077.14 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। वहीं, चेन्नई में यह 95,512.26 रुपये और कोलकाता में 95,164.90 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इन दरों में अंतर स्थानीय करों और वैट की वजह से होता है।

वहीं, 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत अब 1,631.50 रुपये रह गई है। यह लगातार पांचवीं बार है जब कमर्शियल एलपीजी की कीमत में कमी की गई है। इससे पहले 1 जुलाई को 58.50 रुपये, 1 जून को 24 रुपये, 1 मई को 14.50 रुपये और 1 अप्रैल को 41 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। अप्रैल से अब तक कुल 171.5 रुपये प्रति सिलेंडर की राहत दी गई है।

हालांकि घरेलू रसोई गैस (14.2 किलोग्राम) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह दिल्ली में 853 रुपये प्रति सिलेंडर पर स्थिर बनी हुई है। अप्रैल में इसमें 50 रुपये की वृद्धि की गई थी।

देश की तीनों सरकारी तेल कंपनियां—इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल—हर माह की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी मुद्रा विनिमय दरों को ध्यान में रखते हुए रसोई गैस और एटीएफ के दाम संशोधित करती हैं। वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम बीते कई महीनों से स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में वर्तमान में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here