मुजफ्फरनगर। जनता इंटर कॉलेज, भोपा के पूर्व प्रधानाचार्य और शिक्षाविद् महावीर सिंह राठी की स्मृति में शुक्रवार को कस्बा भोपा स्थित ऋषिका फार्म हाउस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने दिवंगत शिक्षाविद् के शैक्षिक और सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें ग्रामीण शिक्षा का उजाला फैलाने वाला प्रेरणास्रोत बताया।
टिकैत ने कहा कि महावीर सिंह राठी ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया, बल्कि समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उनकी सेवाओं को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
लखनऊ सचिवालय में संयुक्त सचिव डॉ. ध्रुवपाल सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें एक समर्पित शिक्षक का सान्निध्य और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने उन्हें बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताया और कहा कि वे न केवल एक शिक्षक थे बल्कि आदर्श पुरुष भी थे।
सभा में दिवंगत शिक्षाविद् के ज्येष्ठ पुत्र और प्रमुख अभियंता विनय कुमार, गन्ना समिति के चेयरमैन देवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, चौधरी छोटूराम महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. नरेश मलिक, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, पूर्व प्रबंधक धर्मपाल सिंह राठी, प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण चौधरी, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठी, चीफ प्रॉक्टर विपिन कुमार राठी और अन्य शिक्षाविदों व ग्रामीणों ने भी स्व. राठी को श्रद्धांजलि अर्पित की।