मुजफ्फरनगर। शिवालिक पर्वत शृंखला से आई बारिश के पानी के चलते भदोला गांव के खेतों में जलभराव हो गया है। इसी पानी में शुक्रवार सुबह गांव के शिव मंदिर के पास तीन मगरमच्छ एक साथ देखे गए, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। खेतों में पानी के किनारे घूमते मगरमच्छों को देखकर खासकर बच्चों में भय का माहौल है। बच्चों ने सुरक्षा के चलते घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है।
ग्रामीण अरुण कुमार ने बताया कि इससे पहले भी मगरमच्छ या उनके बच्चे देखे जा चुके हैं और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। मगर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे तीन बड़े मगरमच्छों को एक साथ चलते हुए पानी से बाहर आते देखा गया, जिससे दहशत और बढ़ गई।
ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि मगरमच्छों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए, ताकि गांव के लोग खासकर बच्चे भयमुक्त होकर सामान्य जीवन जी सकें।