मुज़फ्फरनगर। कस्बा फलौदा में एक महिला को दवा दिलाने आई बहन के साथ एक बाइक सवार युवक ने सड़क पार करते समय टक्कर मार दी। घायल महिला द्वारा विरोध करने पर युवक ने अपने घर की कई महिलाओं को बुलाकर पीड़िता के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव फलौदा निवासी शबाना अपनी बहन सामिया के साथ शुक्रवार दोपहर कस्बे में एक डॉक्टर के पास दवा लेने गई थी। इसी दौरान, विपरीत दिशा से तेज़ गति से आ रहे बाइक सवार युवक ने उन्हें सड़क पार करते समय टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक महिला घायल हो गई।
विरोध जताने पर युवक ने अपने परिवार की कई महिलाओं को बुला लिया, जिन्होंने मिलकर दोनों महिलाओं से मारपीट की। घटना के दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना की सूचना पर पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।