मुज़फ्फरनगर। विकास भवन स्थित सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति और डीटीएफ की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में डीएम ने स्कूलों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को लेकर जल्द कदम उठाए जाएं।
जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत और अन्य मौजूद अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों के ऊपर या आसपास से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को बच्चों व स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कांवड़ यात्रा की तरह अस्थायी रूप से ढंका जाए। साथ ही, विद्युत विभाग से समन्वय कर लोहे के पोल हटाकर सीमेंटेड पोल लगवाए जाएं।
बैठक में जर्जर स्कूल भवनों की भी समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि यदि कोई विद्यालय भवन जर्जर हालत में है, तो तत्काल उसका विधिवत ध्वस्तीकरण कराकर ध्वस्त किया जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा।