राहुल गांधी के ‘परमाणु बम’ वाले बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- हम संविधान की रक्षा करेंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी पार्टी के पास चुनाव में कथित गड़बड़ियों को लेकर ऐसे ठोस साक्ष्य हैं जो ‘परमाणु बम’ के समान असर डाल सकते हैं। भाजपा ने इस बयान को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि विपक्ष को बम की भाषा छोड़कर लोकतांत्रिक तरीकों पर भरोसा करना चाहिए।

सत्तारूढ़ दल ने राहुल गांधी पर चुनाव आयोग को निशाने पर लेने के लिए आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया। भाजपा नेताओं का कहना है कि अगर कांग्रेस तथाकथित ‘बम’ फोड़ने की बात कर रही है, तो वे संविधान की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे।

राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास चुनाव आयोग की कथित अनियमितताओं से जुड़े ऐसे सबूत मौजूद हैं, जो सार्वजनिक होने पर आयोग के लिए जवाब देना मुश्किल कर देंगे। उन्होंने इन तथ्यों की तुलना ‘परमाणु बम’ से की और कहा कि इसका असर बहुत व्यापक होगा।

संबित पात्रा का तीखा प्रहार

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या राहुल गांधी बम की तरह फटेंगे? क्या यही उनका काम रह गया है?” पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसी बयानबाजी इसलिए करती है क्योंकि उसे लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहा।

उन्होंने कहा, “अगर किसी संस्था के खिलाफ आपको आपत्ति है, तो आप न्यायालय का रुख कर सकते हैं या लोकतांत्रिक ढंग से विरोध कर सकते हैं। लेकिन ‘बम की तरह फटना’ जैसी भाषा न केवल अमर्यादित है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का भी अपमान है।” पात्रा ने दोहराया कि भाजपा संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here