लखनऊ। राजधानी से हैदराबाद के लिए शुक्रवार सुबह रवाना होने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2816 उड़ान भरने से पहले ही तकनीकी दिक्कत के कारण रद्द कर दी गई। विमान में सवार करीब 120 यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। यात्रियों को या तो दूसरे विकल्प दिए गए या किराया वापस लौटाने की पेशकश की गई।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, यह विमान सुबह 8:40 बजे लखनऊ से उड़ान भरकर 10:55 बजे हैदराबाद पहुंचने वाला था। लेकिन रनवे पर पहुँचने से पहले पायलट ने एटीसी को तकनीकी गड़बड़ी की सूचना दी। गड़बड़ी दूर करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाधान न निकलने पर उड़ान को रद्द करना पड़ा।
शुरुआत में यात्रियों को जानकारी दी गई थी कि उड़ान कुछ देर में मरम्मत के बाद रवाना की जाएगी, मगर बाद में उड़ान पूरी तरह रद्द कर दी गई। इससे नाराज यात्रियों ने एयरलाइन काउंटर पर शिकायत दर्ज की और कुछ ने विरोध भी जताया।
इसी दिन, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-838 और दिल्ली से लौटने वाली AI-837 भी तकनीकी कारणों से निरस्त रहीं। वहीं, किशनगढ़ (अजमेर) से आने वाली स्टार एयर की उड़ान बृहस्पतिवार को न पहुंच पाने के चलते लखनऊ से किशनगढ़ की वापसी उड़ान भी नहीं हो सकी।