शांति की पहल में उतरे ट्रंप जूनियर, बोले- मेरे पापा ही रोकेंगे जंग

रूस और यूक्रेन के बीच तीन वर्षों से जारी संघर्ष को रोकने के प्रयास कई बार किए गए, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस युद्ध को खत्म कराने की कोशिश कर चुके हैं, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली। अब उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने उम्मीद जताई है कि उनके पिता इस जंग को जरूर रोकेंगे।

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर चिंता जताते हुए कहा कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार जुलाई महीने में लगभग 20,000 रूसी सैनिक मारे गए हैं। उन्होंने दावा किया कि वर्ष की शुरुआत से अब तक रूस के करीब 1,12,500 सैनिकों की जान जा चुकी है। वहीं, यूक्रेन की तरफ भी भारी जान-माल का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा, “इस साल की शुरुआत से यूक्रेन ने करीब 8,000 सैनिक खोए हैं, जिसमें लापता जवान भी शामिल हैं। रूस के मिसाइल हमलों से कीव और अन्य क्षेत्रों में नागरिक हताहत हुए हैं, लेकिन संख्या कम रही है। यह एक ऐसा युद्ध है जो कभी शुरू नहीं होना चाहिए था। यह युद्ध बाइडेन की नीतियों का परिणाम है, न कि मेरा। मैं देखना चाहता हूं कि क्या मैं इसे रोक सकता हूं।”

बेटे ने जताया भरोसा

पूर्व राष्ट्रपति के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने टिप्पणी की, “मेरे पापा यह युद्ध जरूर रुकवाएंगे।” उन्होंने अपने पिता की शांति प्रयासों पर भरोसा जताते हुए यह भी कहा कि ट्रंप प्रशासन पहले भी छह संघर्षों को विराम दिला चुका है, इसलिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए।

चुनाव प्रचार के दौरान किया था दावा

गौरतलब है कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यह दावा किया था कि राष्ट्रपति बनने के 100 दिन के भीतर ही वह रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कर देंगे। हालांकि, अब तक इस दिशा में उनकी कोई पहल निर्णायक साबित नहीं हुई है।

इससे पहले उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात भी की थी, लेकिन बातचीत के दौरान तीखी बहस हो जाने के कारण कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पाया। अब तक दो बार युद्धविराम को लेकर बातचीत हो चुकी है, मगर कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here