प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने “नम: पार्वती पतये हर-हर महादेव” के उद्घोष के साथ अपने भाषण की शुरुआत की और भोजपुरी में श्रोताओं से संवाद करते हुए सावन के महीने में काशी आने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
1. ऑपरेशन सिंदूर को मां गंगा और भोलेनाथ का आशीर्वाद बताया
पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” महादेव और मां गंगा की कृपा से ही सफल हो सका। उन्होंने कहा कि हमने अपनी बहनों के सिंदूर का बदला लिया है और अपना वादा निभाया है।
2. यादव समुदाय के जलाभिषेक पर प्रसन्नता
प्रधानमंत्री ने सावन में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने आई यादव जाति की परंपरा का उल्लेख किया और इसे काशी की विरासत बताया। उन्होंने कहा कि काशी में लाखों श्रद्धालु अब तक बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
3. 9.70 करोड़ किसानों को मिली सम्मान निधि
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, जिससे देशभर के 9.70 करोड़ किसानों को लाभ मिला। इस बार 20,500 करोड़ रुपये उनके खातों में भेजे गए, जिनमें काशी के 2.21 लाख किसान भी शामिल हैं।
4. पूर्वांचल को जोड़ने वाली सड़क परियोजनाएं
उन्होंने 269.10 करोड़ की लागत से बने वाराणसी-भदोही फोरलेन मार्ग और 129.97 करोड़ रुपये की लागत से बनीं 47 ग्रामीण जल योजनाओं का भी उद्घाटन किया। इससे पूर्वांचल के कई जिलों में आवागमन सुगम होगा।
5. आत्मनिर्भर भारत पर जोर
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से “मेड इन इंडिया” उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
6. गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर का जिक्र
तमिलनाडु स्थित गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह मंदिर राजेंद्र चोल की शिवभक्ति और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने इसे “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की सोच का ऐतिहासिक उदाहरण बताया।
7. युवाओं के लिए प्रतियोगिताएं
प्रधानमंत्री ने “काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता” और “सांसद रोजगार मेला” जैसे आयोजनों का उल्लेख करते हुए सरकारी अधिकारियों और युवाओं से इनमें भागीदारी बढ़ाने की अपील की।
8. यूपी में बनेगा रक्षा उपकरणों का हब
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब रक्षा उत्पादों से जुड़े उद्योग लगेंगे, जिससे न केवल आत्मनिर्भरता बढ़ेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
9. विपक्ष पर सीधा हमला
प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अफवाहें फैलाते हैं कि मोदी सरकार की योजनाएं बंद हो जाएंगी, जबकि सच यह है कि सभी योजनाएं आज भी पूरी शक्ति से चल रही हैं और लाभार्थियों को सीधा लाभ मिल रहा है।
10. श्रद्धा भाव के साथ देवी-देवताओं को प्रणाम
उन्होंने मंच से बाबा विश्वनाथ, मां गंगा और मार्कंडेय महादेव को प्रणाम किया। पीएम ने कहा कि वे सावन में जलाभिषेक करना चाहते हैं, लेकिन इससे भक्तों को असुविधा न हो, इसलिए वह यहीं से नमन करते हैं।