पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी, 9.70 करोड़ किसानों को मिला लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों को जारी की। इसके तहत देशभर के 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के खातों में 2,000-2,000 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई। कुल 20,500 करोड़ रुपये की यह राशि खरीफ फसल की बुआई कर चुके किसानों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।

योजना के तहत सालभर में किसानों को कुल 6,000 रुपये की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में की थी।

वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र के बनौली गांव से प्रधानमंत्री ने कुल 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

ऐसे करें पीएम किसान किस्त का ऑनलाइन स्टेटस चेक

किसानों के लिए यह जानना आसान है कि उन्हें किस्त की राशि मिली या नहीं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स अपनाएं:

  1. PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर ‘Beneficiary Status’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. खुलने वाले पेज पर अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें।
  4. कैप्चा कोड भरकर ‘Get Data’ बटन दबाएं।
  5. इसके बाद आपकी सभी किस्तों की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसमें किस्त की तारीख और राशि की जानकारी भी शामिल होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here