एनडीए चयन में ड्रीमर्स एकेडमी का शानदार प्रदर्शन, जुलाई SSB में 35 अभ्यर्थी सफल

देहरादून स्थित ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी ने जुलाई में आयोजित एनडीए 155 SSB में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। संस्थान के कुल 35 छात्रों ने चयन सूची में स्थान पाया है, जिनमें 6 छात्राएं भी शामिल हैं। इन चयनित अभ्यर्थियों ने न सिर्फ संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाई, बल्कि वहां की फैकल्टी की मेहनत को भी सार्थक किया।

चयनित उम्मीदवारों में अनुराग पांडे (11 SSB इलाहाबाद), कमल सिंह (AIR-18, इलाहाबाद), हिमांशु गुनावत (12 SSB बेंगलुरु / 1 AFSB देहरादून), प्रिंस मेहरा (19 SSB इलाहाबाद), कसक मेहरा (33 SSB भोपाल), भावना (11 SSB इलाहाबाद), परमीत कौर (33 SSB भोपाल), मालविका मरोलिया, अलीन और मेघा मालवी (4 AFSB वाराणसी) जैसे नाम प्रमुख हैं।

सफलता का आधार: एकीकृत कोचिंग मॉडल

संस्थान की सफलता की नींव उसका एकीकृत कोचिंग ढांचा है, जिसमें कक्षा 6 से लेकर कॉलेज स्तर तक एनडीए, सीडीएस और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की संपूर्ण तैयारी कराई जाती है। यहां थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल आधारित तैयारी पर भी विशेष जोर दिया जाता है जिससे छात्रों की समझ मजबूत होती है।

अनुभवी मार्गदर्शकों का योगदान

ड्रीमर्स एकेडमी में सात अनुभवी SSB विशेषज्ञ और पूर्व चयन बोर्ड अधिकारी छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं। इनमें विंग कमांडर दीपक त्यागी (मनोवैज्ञानिक) और कैप्टन एस. जायसवाल (इंटरव्यू अधिकारी) प्रमुख हैं, जिनकी विशेषज्ञता से छात्रों को परीक्षा की गहराई से तैयारी कराई जाती है।

महिला अभ्यर्थियों की उल्लेखनीय भागीदारी

इस बार छह छात्राओं की सफलता ने डिफेंस सेक्टर में महिला भागीदारी की दिशा में सकारात्मक संकेत दिया है। यह न केवल संस्थान के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि है।

संस्थान का दृष्टिकोण

संस्थान के निदेशक हरिओम चौधरी ने कहा कि ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी सिर्फ परीक्षा की तैयारी नहीं कराता, बल्कि नेतृत्व और चरित्र निर्माण की दिशा में भी कार्य करता है। सह-संस्थापक अंकिता तनेजा ने बताया कि आज देश की बेटियां भी डिफेंस लीडरशिप प्रोग्राम के जरिए सशक्त होकर सेना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

नामांकन शुरू

जो विद्यार्थी एनडीए, सीडीएस, एसएसबी या यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए संस्थान में नए सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here