स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। यह फिल्म केवल एक थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसमें देशभक्ति, जासूसी और कुछ गहरे सवालों की परतें भी जुड़ी हुई हैं। फिल्म में जॉन के साथ मानुषी छिल्लर, मधुरिमा तुली और अभिजीत लाहिरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
आज की ऑडियंस सोचने पर मजबूर करने वाली कहानियों की तलाश में है
ओटीटी प्लेटफॉर्म की हिंदी कंटेंट प्रमुख कावेरी दास ने बताया कि अब दर्शक ऐसी कहानियों को तरजीह दे रहे हैं जो सच्ची लगें और सोचने का मौका दें। उन्होंने कहा कि आज का दर्शक सिर्फ मनोरंजन से संतुष्ट नहीं होता, वह कंटेंट में भावनात्मक और सामाजिक गहराई चाहता है।
‘तेहरान’ केवल कहानी नहीं, एक विचार भी है
कावेरी दास के अनुसार, तेहरान एक उच्च स्तरीय जियो-पॉलिटिकल थ्रिलर है जो उन अनसुने नायकों की कहानी कहती है, जो पर्दे के पीछे रहकर देश की सुरक्षा के लिए जान की बाज़ी लगाते हैं। फिल्म में एक ऐसा पात्र है जो दर्शकों के सामने यह सवाल रखता है कि वह देश का हितैषी है या उसे धोखा दे रहा है? यह विचार आज के दौर में भी बेहद प्रासंगिक है।
सबसे पहले कहानी मायने रखती है
यह पूछे जाने पर कि कंटेंट स्ट्रैटेजी की शुरुआत कहां से होती है, कावेरी ने स्पष्ट किया कि उनके लिए सबसे जरूरी चीज एक दमदार कहानी है। यदि कहानी में दम नहीं है, तो कोई भी मार्केटिंग या स्टार पावर काम नहीं आती। एक सच्ची भावना से कही गई कहानी ही दर्शकों को छूती है।
दर्शकों की पसंद में आया बड़ा बदलाव
कावेरी मानती हैं कि अब दर्शक केवल सितारों के नाम से आकर्षित नहीं होते, बल्कि वे कहानी की सच्चाई से जुड़ते हैं। आज की पीढ़ी थ्रिलर से लेकर सामाजिक मुद्दों तक हर विषय पर आधारित कंटेंट देखना चाहती है। ग्लैमर और मसाले से इतर, दर्शक उन कहानियों को प्राथमिकता दे रहे हैं जिनमें भावना, गहराई और यथार्थ हो।
सच्ची भावनाओं से जुड़ाव बनता है
कावेरी का मानना है कि उनके प्रोजेक्ट्स में जो बात दर्शकों को जोड़ती है, वह है कहानी की सच्ची भावना। उनका कहना है कि भले ही किसी शो में भव्यता न हो, लेकिन अगर उसमें भावनात्मक गहराई है, तो वह दर्शकों के दिलों को छू लेता है। जब लोग किसी शो पर चर्चा करते हैं या उससे जुड़ते हैं, तो वह स्टारकास्ट नहीं, बल्कि कहानी की सच्चाई की वजह से होता है।
एक्शन अवतार में नजर आए जॉन अब्राहम
फिल्म तेहरान का ट्रेलर 1 अगस्त को जारी किया गया है। इसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया गया है। ट्रेलर की शुरुआत एक गंभीर वॉइसओवर से होती है—“यह अंतरराष्ट्रीय मामला है, तीन देशों में धमाके हुए हैं। ये आतंकियों का काम है और हमें इन्हें बेनकाब करना होगा। राजीव कुमार कहां है?” इसके बाद जॉन अब्राहम की एंट्री होती है, जो पुलिस अधिकारी के रूप में दमदार एक्शन करते नजर आते हैं।