जालंधर: महिला के शादी से इंकार पर सनकी युवक ने घर में लगाई आग, मां-बच्चे झुलसे

जालंधर के एकता नगर इलाके में शनिवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने एक महिला और उसके बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। हमले में महिला बुरी तरह झुलस गई, जबकि उसके बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि आरोपी महिला से विवाह करना चाहता था, लेकिन इंकार मिलने पर उसने यह घिनौनी हरकत की।

परिजन जब तक मौके पर पहुंचे, घर जल चुका था। सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां जगह न होने का हवाला देते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया। इस पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि समय पर इलाज न मिलने से पीड़ित की हालत और बिगड़ गई।

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी और उसके पति का देहांत पहले ही हो चुका था। आरोपी अक्सर सब्जी देने के बहाने आता था और महिला को परेशान करता था। देर रात उसने घर में घुसकर पहले मिट्टी का तेल डाला और फिर आग लगा दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here