सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: सीहोर बनेगा निवेश और रोजगार का हब

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सीहोर जिले के बड़ियाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में चार नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया और छह इकाइयों को आशय पत्र सौंपे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान प्रदेश को लगभग 2,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में सिंचाई रकबे में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पहले जहां मात्र 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, वहीं अब यह आंकड़ा 52 लाख हेक्टेयर को पार कर चुका है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों को विकास में बाधक बताते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण प्रदेश पीछे रह गया था।

सीहोर बनेगा मेट्रोपॉलिटन विकास का हिस्सा

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें सीहोर, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम के हिस्से भोपाल क्षेत्र से, जबकि देवास, उज्जैन, धार और शाजापुर के हिस्से इंदौर क्षेत्र से जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि शनिवार का दिन शुभ होता है और इस दिन की गई शुरुआत हमेशा फलदायी रहती है।

उद्योगों से युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि प्रदेश में स्थापित हो रहे उद्योग न केवल आर्थिक विकास में सहायक होंगे, बल्कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार का अवसर भी देंगे। उन्होंने कहा कि अब राज्य के युवाओं को रोज़गार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही उन्होंने उद्योगों में कार्यरत पुरुषों को 5,000 रुपये और महिलाओं को 6,000 रुपये मासिक प्रोत्साहन देने की घोषणा भी की।

“अब सोने की चिड़िया नहीं, सोने का बाघ है मध्यप्रदेश”

डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश अब औद्योगिक निवेश के मामले में अग्रणी बनने की दिशा में अग्रसर है। राज्य सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर आकर्षक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा, “अब मध्यप्रदेश देश में नंबर-1 राज्य बनेगा। सोने की चिड़िया का दौर गया, अब सोने का बाघ आ गया है।”

राजस्व मंत्री और प्रभारी मंत्री ने दी प्रतिक्रियाएं

इस अवसर पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रदेश में निवेश का माहौल बना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अब तक 1.09 करोड़ किसानों के राजस्व प्रकरणों का समाधान किया है और 42 लाख लोगों को पट्टे वितरित किए हैं।

सीहोर की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की वैश्विक छवि मजबूत हुई है। उन्होंने बताया कि सीएम डॉ. यादव लगातार औद्योगिक, कृषि और निवेश सम्मेलनों का आयोजन कर प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जा रहे हैं। उन्होंने निवेशकों से मध्यप्रदेश में निवेश कर राज्य के विकास में भागीदारी निभाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here