भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘बीमा सखी’ नामक एक विशेष पहल शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे बीमा योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकें और स्वयं भी कमाई कर सकें।
एलआईसी एजेंट बनकर मिलेगी आय और ट्रेनिंग
बीमा सखी योजना के तहत चयनित महिलाओं को पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें आवश्यक प्रचार सामग्री व संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशिक्षण के बाद ये महिलाएं अपने क्षेत्र में बीमा की जागरूकता फैलाने का काम करेंगी। इसके अतिरिक्त सफल एजेंट बनने के लिए उन्हें वित्तीय सहायता भी दी जाएगी, ताकि वे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बना सकें।
तीन वर्षों तक मिलेगा प्रोत्साहन वजीफा
योजना की एक खास बात यह है कि पहले तीन वर्षों तक महिलाओं को मासिक वजीफा दिया जाएगा। पहले वर्ष 7,000 रुपये प्रतिमाह और दूसरे वर्ष 6,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, बशर्ते पहले साल शुरू की गई कम से कम 65 प्रतिशत पॉलिसियां अगले वर्ष भी चालू रहें।
योग्यता और पात्रता शर्तें
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना जरूरी है। एलआईसी के वर्तमान एजेंट, कर्मचारी, उनके करीबी परिजन, पूर्व कर्मचारी या पूर्व एजेंट इस योजना के पात्र नहीं हैं।
यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि उन्हें सामाजिक रूप से भी सशक्त भूमिका निभाने का अवसर देगी। जो महिलाएं खुद का आत्मनिर्भर भविष्य बनाना चाहती हैं, उनके लिए यह योजना एक सशक्त माध्यम साबित हो सकती है।