यूपीटेट 2025 की तारीखों का एलान, शिक्षक बनने की राह अब होगी आसान

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। परीक्षा का आयोजन आगामी वर्ष 29 और 30 जनवरी को किया जाएगा।

इसके अलावा, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) पद के लिए परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को तथा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पद हेतु परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

प्राथमिक और जूनियर स्तर के लिए दो पेपर

यूपीटीईटी परीक्षा में दो अलग-अलग पेपर होंगे। पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक के लिए है, जिसमें पर्यावरण अध्ययन (EVS) अनिवार्य विषय के रूप में शामिल होगा। दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए है, जिसमें उम्मीदवारों को गणित एवं विज्ञान या सामाजिक अध्ययन में से किसी एक विषय का चयन करना होगा।

कक्षा 6 से 12वीं तक के लिए अलग-अलग भर्ती परीक्षाएं

टीजीटी परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 से 10 तक के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, जबकि पीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार कक्षा 11 और 12 में पढ़ाने के योग्य होंगे। आयोग द्वारा जल्द ही इन परीक्षाओं और आगे की भर्ती प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट कर सकेंगे।

पारदर्शिता के साथ होगा आयोजन

आयोग ने भरोसा दिलाया है कि इस बार परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाएगा। प्रदेशभर में विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी और उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सके।

तीन साल बाद फिर परीक्षा की तैयारी

गौरतलब है कि यूपीटीईटी की पिछली परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी। इसके बाद लंबे समय तक शिक्षक भर्ती परीक्षाएं रुकी रहीं और कोई स्पष्ट सूचना सामने नहीं आई। अब, परीक्षा की तारीखों की घोषणा से अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी है कि उन्हें शिक्षक बनने का बहुप्रतीक्षित अवसर मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here