ओवल टेस्ट में आकाश दीप का धमाका, नाइट वॉचमैन बनकर जड़ा पहला अर्धशतक

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नया मुकाम हासिल किया। तीसरे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी में नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे आकाश ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को जमकर परेशान किया और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया। यह पारी उनके प्रोफेशनल करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी रही, जिसने भारत को मैच में मज़बूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

शनिवार, 2 जुलाई को ओवल टेस्ट का तीसरा दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी के साथ शुरू हुआ। दूसरे दिन का खेल भारत ने 2 विकेट पर 75 रन के स्कोर पर समाप्त किया था। तीसरे दिन सभी की निगाहें यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप की साझेदारी पर टिकी थीं।

टीम प्रबंधन ने आकाश को नाइट वॉचमैन की भूमिका दी थी, यह जानते हुए कि वे केवल गेंदबाज़ ही नहीं, बल्कि उपयोगी बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। पहली पारी में उन्हें मौका नहीं मिला और वे बिना खाता खोले नाबाद लौटे थे। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए यादगार पारी खेली और दर्शाया कि वे गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here