सांसद रंधावा के बेटे को धमकी देने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को जान से मारने की धमकी देने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी अमृतसर से की गई है। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी।

जग्गू भगवानपुरिया पर लगाया आरोप

गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा ने दावा किया है कि यह धमकी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की ओर से दी गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि वीरवार को उनका एक समर्थक उनके बेटे से मिलने गया था और कुछ समय बाद ही उस पर फतेहगढ़ चूड़ियां में फायरिंग कर दी गई।

रंधावा ने आरोप लगाया कि पंजाब में गैंगस्टरवाद पनप रहा है और इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि वे इस समय संसद सत्र के चलते दिल्ली में हैं, लेकिन किसी भी गैंगस्टर से डरने वाले नहीं हैं।

फतेहगढ़ चूड़ियां में हुई फायरिंग, कोई हताहत नहीं

फायरिंग की घटना वीरवार सुबह करीब 11 बजे कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां में हुई। रणसिक्के कलां गांव के परमिंदर सिंह की ‘सरदार पगड़ी हाउस’ नामक दुकान पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं। गोली दुकान के शीशे से टकराई, जिससे शीशा टूट गया, हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विपन कुमार और थाना प्रभारी प्रभजोत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकानदार का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here