बिना इंटरनेट और जीपीएस के भी भेज सकते हैं अपनी लोकेशन, जानिए कैसे

अगर आप पहाड़ी इलाकों में ट्रेकिंग कर रहे हों, जंगलों में रास्ता भटक जाएं या ऐसे स्थान पर हों जहां मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट दोनों काम नहीं कर रहे, तब भी आप अपनी लोकेशन दूसरों को भेज सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास GPS या डेटा कनेक्शन हो—एक सिंपल कंपास ऐप और SMS सुविधा आपकी मदद कर सकती है।

कंपास और SMS के जरिए ऐसे बताएं अपनी स्थिति

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद कंपास ऐप खोलें। अधिकतर एंड्रॉयड और आईफोन में यह ऐप पहले से इंस्टॉल होता है, अगर न हो तो Google Play Store या App Store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. कंपास से यह देखें कि आप किस दिशा में हैं और आस-पास कोई पहचान योग्य स्थान जैसे मंदिर, चट्टान, नदी, इमारत या पुल आदि है तो उसका नाम और अनुमानित दूरी नोट करें।
  3. अब इस जानकारी को SMS में इस तरह से टाइप करें:
    “मैं XYZ ट्रैकिंग रूट पर हूं, शिमला से लगभग 5 किमी उत्तर दिशा में, पास में एक पुराना मंदिर है।”
    यह मैसेज साधारण मोबाइल नेटवर्क से भी भेजा जा सकता है, चाहे इंटरनेट उपलब्ध हो या नहीं।

बिना इंटरनेट के GPS दिखाने वाले ऐप्स भी मददगार

ऐसे कई मोबाइल ऐप्स हैं जो ऑफलाइन मोड में भी काम करते हैं, बशर्ते उन्हें पहले से डाउनलोड और सेटअप कर लिया गया हो। उदाहरण के लिए:

  • Maps.me
  • OsmAnd
  • Offline Compass

ये ऐप्स आपको आपकी सटीक या लगभग सटीक लोकेशन दिखा सकते हैं, जिसे आप SMS या अन्य माध्यम से साझा कर सकते हैं।

यात्रा पर निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • ट्रेकिंग या दुर्गम यात्रा पर जाने से पहले मोबाइल में एक विश्वसनीय ऑफलाइन मैप और कंपास ऐप जरूर रखें।
  • अपने परिवार या मित्रों को यात्रा का रूट और अनुमानित समय पहले ही बता दें।
  • यदि किसी स्थान पर नेटवर्क उपलब्ध हो जाए, तो तुरंत अपनी लाइव लोकेशन WhatsApp या अन्य मैसेजिंग ऐप से साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here