बांदा में रहस्यमय ढंग से लापता हुआ करोड़पति बस ऑपरेटर

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल से विवाद के बाद करोड़पति बस व्यवसायी विनय श्रीवास्तव रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। उनकी पत्नी, जो उसी स्कूल में शिक्षिका थीं, ने स्कूल प्रबंधन और खासकर प्रिंसिपल डेविड पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

शिक्षिका पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, प्रिंसिपल ने पेश किए CCTV फुटेज

विनय की पत्नी नूपुर श्रीवास्तव का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन उन्हें और उनके पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। दूसरी ओर, स्कूल के प्रिंसिपल डेविड ने प्रेस वार्ता में इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दो सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए, जिनमें कथित रूप से विनय और एडीएम कार्यालय के एक स्टेनो को शराब के नशे में स्कूल स्टाफ से अभद्रता करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने इन घटनाओं की पुष्टि की है।

बस संचालन को लेकर हुआ विवाद, रॉयल्टी न देने पर बिगड़े हालात

विनय श्रीवास्तव ने स्कूल के साथ एक लिखित अनुबंध के तहत छात्र परिवहन सेवा शुरू की थी, जिसमें स्कूल फंड में 9% रॉयल्टी देने की शर्त शामिल थी। आरोप है कि लंबे समय से रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया गया, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ। स्कूल प्रिंसिपल के अनुसार, जब रॉयल्टी को लेकर बात हुई तो विनय और उनके साथी शकीर ने दबाव बनाने की कोशिश की।

प्रशासनिक कर्मचारी भी विवाद में आया नाम

बताया जा रहा है कि वर्तमान में तैनात एक अपर जिला अधिकारी के स्टेनो शकीर भी विनय के साझेदार थे। शकीर ने भी स्कूल में एक बस चलाई और उनकी पत्नी जेबा को भी स्कूल में शिक्षिका नियुक्त करवा दिया गया। प्रिंसिपल डेविड का कहना है कि दोनों व्यक्तियों ने स्कूल पर दबाव बनाने का प्रयास किया और शिक्षक-शिक्षिकाओं से अभद्रता की।

महिला शिक्षकों से बदसलूकी का आरोप, दोनों शिक्षिकाओं से लिया इस्तीफा

प्रिंसिपल ने दावा किया कि विनय और शकीर ने एक बार स्कूल में घुसकर महिला शिक्षकों से दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को शिकायत की। कलेक्टर ने मौखिक निर्देश देते हुए दोनों की पत्नियों को स्कूल से हटाने को कहा। इसके बाद नूपुर श्रीवास्तव और जेबा से इस्तीफा लिया गया।

विनय की पत्नी ने जताई अनहोनी की आशंका

नूपुर श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पति गुरुवार शाम घर में मोबाइल छोड़कर स्कूटी से निकल गए और उनकी स्कूटी केन नदी पुल पर लावारिस मिली है। तब से विनय का कोई पता नहीं चल रहा। नूपुर ने आशंका जताई है कि यदि उनके पति को कुछ होता है, तो उसके लिए सेंट मैरी स्कूल के प्रिंसिपल डेविड जिम्मेदार होंगे। उन्होंने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने विनय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस को यह संदेह भी है कि विनय ने जानबूझकर मोबाइल छोड़कर घर से निकलने का कदम उठाया है। मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here