पेंशन के लिए पांच साल की जद्दोजहद: प्रमाणपत्रों की माला पहन दिव्यांग पहुंचा ब्लॉक दफ्तर

पेंशन से वंचित दिव्यांग करण सिंह ने अपनी व्यथा जताने के लिए अनोखा रास्ता चुना। 1 अगस्त को वे अपने सभी प्रमाण पत्रों की माला पहनकर विकास खंड टप्पल के कार्यालय पहुंचे, जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

मोहल्ला होलीवाला, टप्पल के निवासी करण सिंह जन्म से ही हाथ-पैर से विकलांग हैं और बीते पांच वर्षों से दिव्यांग पेंशन योजना के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि हर बार उनका आवेदन किसी न किसी बहाने से टाल दिया जाता है।

करण सिंह ने बताया कि उन्हें ट्राईसाइकिल के सहारे ही आने-जाने में कठिनाई उठानी पड़ती है, लेकिन अपनी बात ऊपर तक पहुंचाने के लिए इस बार उन्होंने प्रमाणपत्रों की माला पहनकर पहुंचने का फैसला किया, ताकि कोई उनकी स्थिति को गंभीरता से ले।

1 अगस्त को दोपहर करीब 11:45 बजे जब विकास खंड कार्यालय खुला, तभी करण सिंह अपनी ट्राईसाइकिल पर वहां पहुंचे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here