‘15 लाख और रोजगार की तरह न निकले लोकल फॉर वोकल’: मलिक का तंज

मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित विकास भवन के सभागार में शनिवार को जनप्रतिनिधियों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने बिजली आपूर्ति और जनसमस्याओं के समाधान को लेकर विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

सांसद मलिक ने अधिकारियों से कहा कि वे ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करें, ताकि बिजली संबंधी शिकायतों और सुझावों पर तत्काल कार्रवाई हो सके। उन्होंने एसडीओ स्तर के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद बनाने की भी बात कही।

इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और सांसद के सुझावों पर अमल का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान सांसद हरेंद्र मलिक और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

बैठक में सांसद मलिक ने ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह भी सरकार के अन्य वादों की तरह एक दिखावटी घोषणा साबित न हो। उन्होंने नोटबंदी, रोजगार और खातों में 15 लाख रुपए जैसे वादों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं की आलोचना की।

भारत-अमेरिका व्यापार नीति को लेकर भी सांसद मलिक ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि हमें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे। चीन के उदाहरण को देते हुए उन्होंने कहा कि यदि वह अपने दम पर निर्माण कर सकता है, तो भारत में भी तकनीक और रोजगार को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

इसके अतिरिक्त, सांसद ने शेरनगर गांव में प्रस्तावित 147 बीघा भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर कहा कि किसानों की आजीविका को नजरअंदाज कर किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों की जमीन पर आवासीय परियोजनाएं नहीं बननी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here