15 अगस्त से लागू होगा नया फास्टैग पास, सालभर मिलेगी टोल फ्री सुविधा

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने राजमार्गों पर नियमित यात्रा करने वाले निजी वाहन चालकों के लिए टोल भुगतान को सरल और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एनएचएआई की नई पहल के तहत एक विशेष FASTag वार्षिक पास शुरू किया गया है, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त से हो रही है।

क्या है FASTag वार्षिक पास?

इस योजना के तहत कार, जीप, वैन जैसे गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए ₹3,000 में एक साल के लिए FASTag पास उपलब्ध कराया गया है। इस पास से यात्री या तो 200 बार नि:शुल्क टोल क्रॉसिंग कर सकते हैं या एक वर्ष तक इसका लाभ उठा सकते हैं — जो भी पहले पूरा हो।

कहां मिलेगा लाभ?

यह सुविधा केवल चयनित राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर लागू होगी। राज्य राजमार्गों, नगर निगम द्वारा संचालित सड़कों या राज्य-स्तरीय टोल पर यह पास मान्य नहीं होगा; वहां सामान्य टोल शुल्क लागू रहेगा।

कैसे होगा एक्टिवेशन?

इस पास को RajmargYatra मोबाइल एप या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सक्रिय किया जा सकता है। वाहन की पुष्टि और भुगतान के दो घंटे के भीतर पास चालू हो जाता है। पास को केवल उसी वाहन और फास्टैग के साथ उपयोग किया जा सकता है, जिस पर यह एक्टिवेट किया गया हो। यह पास अन्य वाहन पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

200 ट्रिप या वैधता पूरी होने पर क्या होगा?

यदि तय 200 मुफ्त यात्राएं पूरी हो जाती हैं या एक साल की वैधता समाप्त हो जाती है (जो पहले हो), तो फास्टैग फिर से सामान्य टोल टैग की तरह कार्य करेगा। उपभोक्ता चाहें तो उसी प्रक्रिया के माध्यम से दोबारा वार्षिक पास प्राप्त कर सकते हैं।

पास एक्टिवेट करने की प्रक्रिया:

  1. RajmargYatra ऐप या NHAI वेबसाइट पर लॉग इन करें।
  2. अपनी FASTag ID, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और वाहन संख्या दर्ज करें।
  3. सिस्टम वाहन की पात्रता की पुष्टि करेगा।
  4. ₹3,000 का भुगतान करें (यूपीआई, कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से)।
  5. भुगतान के दो घंटे के भीतर पास सक्रिय हो जाएगा और एसएमएस या ईमेल के ज़रिए सूचना भेज दी जाएगी।

यह योजना उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो निजी वाहनों से लंबे और नियमित सफर करते हैं और टोल भुगतान में समय व धन की बचत करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here