तेज प्रताप यादव ने खेत में उतरकर की धान की रोपाई, महुआ से चुनाव लड़ने का संकेत

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज़ को लेकर चर्चा में हैं। शनिवार को भोजपुर ज़िले के दौरे पर पहुँचे तेज प्रताप ने किसानों के साथ खेत में उतरकर धान की रोपाई की, जिससे वे स्थानीय लोगों और मीडिया की खास नजर में आ गए।

वे भोजपुर के बिहिया प्रखंड स्थित साहेब टोला रोड क्षेत्र में एक जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंने राधा-कृष्ण मंदिर में दर्शन किए और फिर सभा स्थल पर पहुँचे। इस मौके पर पारंपरिक गोंडउ नृत्य का आयोजन भी किया गया, जिसने दर्शकों को खूब आकर्षित किया।

कार्यक्रम के दौरान जब तेज प्रताप की गाड़ी शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ओर बढ़ रही थी, तो रास्ते में वे एक खेत के किनारे रुक गए। वहां उन्होंने न केवल किसानों, खासकर महिलाओं से बातचीत की, बल्कि उनके साथ धान की रोपनी भी की। खेत में उनका यह व्यवहार देख ग्रामीण चकित रह गए।

इस अनुभव को तेज प्रताप ने फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा कि शाहपुर विधानसभा की जन संवाद यात्रा के दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनके साथ धान की रोपाई में हिस्सा लिया।

तेज प्रताप फिलहाल पारिवारिक मतभेदों के चलते राजद से निष्कासित हैं, लेकिन वे लगातार बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वे पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि आगामी चुनाव वे महुआ विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here