बाजपुर में बाढ़ देखने गया 11 वर्षीय बालक नदी में डूबा, दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के बाजपुर में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां बाढ़ का नजारा देखने गए 11 वर्षीय बच्चे की पानी के तेज बहाव में डूबने से जान चली गई। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

बताया गया कि पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण लेवड़ा नदी में उफान आ गया था। इसी बीच गांव खमरिया निवासी यश अपने दोस्तों के साथ बेरिया दौलत रोड पर नदी का दृश्य देखने गया था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह बहाव में बह गया। बच्चों ने चीख-पुकार मचाई, जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की।

काफी खोजबीन के बाद यश को टाट वाले बाबा मंदिर के पास बनी नहर से बाहर निकाला गया। उसे तत्काल उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, भाजपा नेता राजेश कुमार और गौरव शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here