रामनगर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्राचीन तीर्थस्थल श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को एक दर्दनाक हादसे से अफरा-तफरी मच गई। मंदिर के पास एक बिजली के खंभे में करंट उतरने से दो दुकानदारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग झुलस गए। घटना के बाद मंदिर क्षेत्र में भगदड़ और तनाव की स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा मंदिर परिसर के समीप पुलिस चौकी के पास स्थित खाद्य सामग्री की दुकानों के निकट हुआ, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए गुजर रही थी। इसी दौरान बिजली के खंभे में करंट फैल गया और आसपास खड़े कई लोग उसकी चपेट में आ गए।
मृतकों में गोबरहा गांव निवासी 36 वर्षीय संजय की पहचान हो चुकी है, जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना पर तहसीलदार समेत प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया।
हादसे के बाद क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस बिजली के खंभे से हादसा हुआ, उसमें पहले से करंट आ रहा था। इसकी जानकारी विभाग को कई बार दी गई, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है।