मेलखेड़ी रोड पर बोलेरो ने मचाया कहर, पांच लोग घायल, चालक फरार

राजस्थान के बारां जिले में मेलखेड़ी रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, हालांकि किसी की हालत गंभीर नहीं बताई गई है। मामूली रूप से घायल एक युवती को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो को जब्त कर लिया गया। पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी है। घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बोलेरो चालक लोगों को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा है।

हादसा मेलखेड़ी रोड बाईपास पर एक पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां सड़क पर अचानक बेकाबू हुई बोलेरो ने खड़े राहगीरों और वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के तुरंत बाद बोलेरो चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकला।

एक घायल युवती के पिता ने बताया कि वे दवा दिलाकर गांव लौट रहे थे। रास्ते में बाइक की चैन टूटने के कारण वे मिस्त्री की दुकान पर रुके थे। तभी अचानक बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कई लोग घायल हो गए।

कोतवाली थाना प्रभारी योगेश चौहान ने जानकारी दी कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बोलेरो मालिक की पहचान कर उससे भी पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here