मिड-डे मील विवाद: कुत्ते के जूठे खाने से 78 बच्चों को लगे एंटी-रेबीज टीके

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार ज़िले के पलारी ब्लॉक स्थित लच्छनपुर गांव के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां मध्याह्न भोजन के तहत छात्रों को ऐसा भोजन परोसा गया, जिसे एक आवारा कुत्ता पहले से छू चुका था। घटना के बाद सतर्कता के तहत 78 छात्रों को एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई।

सूत्रों के मुताबिक, यह मामला 29 जुलाई का है। बताया गया कि स्कूल में तैयार भोजन को खुले में रखा गया था, तभी एक कुत्ता उसमें मुंह मार गया। कुछ बच्चों ने इस बात की जानकारी शिक्षकों को दी, जिन्होंने स्व-सहायता समूह की रसोइयों को भोजन वितरित न करने की सलाह दी। बावजूद इसके, महिलाओं ने यह कहते हुए कि खाना दूषित नहीं है, छात्रों को वह सब्ज़ी परोस दी।

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकी हुई सब्ज़ी कुत्ते के संपर्क में आने के बावजूद बच्चों को परोसी गई। घटना में कम से कम 84 विद्यार्थियों ने वह भोजन किया। बाद में छात्रों ने घर जाकर इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दी, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन समिति से जवाब मांगा गया।

एक छात्र के पिता उमाशंकर साहू ने बताया कि ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्व-सहायता समूह को हटाने की मांग की, क्योंकि उन्होंने चेतावनी के बावजूद संदिग्ध भोजन परोसने की बात को नजरअंदाज किया।

बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां 78 छात्रों को ऐहतियाती तौर पर एंटी-रेबीज टीके लगाए गए। लच्छनपुर स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. वीना वर्मा ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, टीकाकरण सिर्फ सावधानी के तौर पर किया गया, और इससे किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता।

शनिवार को उप-विभागीय दंडाधिकारी दीपक निकुंज और खंड शिक्षा अधिकारी नरेश वर्मा ने टीम के साथ स्कूल का दौरा कर बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के बयान दर्ज किए। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित स्व-सहायता समूह की महिलाएं जांच में उपस्थित नहीं हुईं।

इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है। स्थानीय विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने यह भी पूछा कि किसके निर्देश पर छात्रों को एंटी-रेबीज के टीके लगाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here