बरेली महिला चिकित्सालय में पहली बार ट्रिप्लेट डिलीवरी, सीजेरियन से सुरक्षित जन्म

उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित महिला चिकित्सालय की एमसीएच विंग में रविवार को पहली बार एक गर्भावस्था से तीन बच्चों का सफलतापूर्वक सीजेरियन प्रसव कराया गया। गर्भवती को तेज प्रसव पीड़ा होने के कारण उसे अन्यत्र रेफर करने का समय नहीं था, ऐसे में चिकित्सकों ने तत्काल सर्जरी का निर्णय लिया।

समय पर लिया गया फैसला बना तीन नवजातों की जिंदगी का आधार

सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी के सोहरा गांव निवासी अशरफ की पत्नी कमरून निशा को तड़के प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद परिवारजन उन्हें सुबह 5 बजे अस्पताल लाए। पीड़ा अत्यधिक होने पर उन्हें तुरंत प्रसव कक्ष में शिफ्ट किया गया और सुबह 6 बजे जटिलताओं के बीच सफल सीजेरियन किया गया।

दो बेटे और एक बेटी का जन्म

प्रसव के दौरान महिला ने दो पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया। सीएमएस के अनुसार ऑपरेशन के समय महिला की बीपी और हार्ट रेट सामान्य थे। डॉक्टरों और स्टाफ की तत्परता और समझदारी से यह डिलीवरी बिना किसी जटिलता के पूरी की गई।

एमसीएच विंग में पहली ट्रिप्लेट डिलीवरी

यह एमसीएच विंग में ट्रिप्लेट प्रसव का पहला मामला है। तीनों नवजातों को शिशु विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती किया गया है। इस डिलीवरी टीम में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा सिंह, रेजिडेंट डॉक्टर तेजस्विनी, नर्सिंग स्टाफ मधु और वाणी शामिल रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here