रविवार को उत्तर प्रदेश के तराई, पूर्वांचल और अन्य कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे तराई के कुछ जिलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लखीमपुर खीरी और भदोही में सबसे अधिक 120 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि चित्रकूट और प्रतापगढ़ में 110 मिमी, अलीगढ़ में 100 मिमी तथा वाराणसी, बलिया, प्रयागराज और मिर्जापुर में 90 मिमी वर्षा दर्ज की गई। शाम होते-होते गोंडा, बहराइच, सीतापुर और बाराबंकी में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा।
सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश के मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन अब भी तराई क्षेत्रों के ऊपर बनी हुई है, जिसके चलते सोमवार को तराई और आगरा मंडल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
येलो अलर्ट वाले जिले
संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।