मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें लकड़ी व्यवसायी पर हमले का आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया।
सीओ गजेंद्र पाल सिंह के अनुसार, शाम के समय कुछ नकाबपोश बदमाश एक लकड़ी व्यापारी ममलेश जैन के घर में लूट के इरादे से दाखिल हुए थे। विरोध करने पर व्यापारी के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।
घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दो टीमें गठित कर जांच शुरू की। इसी दौरान सूचना मिली कि हमले में शामिल एक आरोपी क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस द्वारा घेरेबंदी करने पर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी असलम, निवासी सरधना (जिला मेरठ), के दोनों पैरों में गोली लग गई।
घायल आरोपी को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया। उसके पास से एक बाइक, एक हथौड़ा (जो व्यापारी पर हमले में प्रयोग हुआ था), तथा एक अवैध हथियार बरामद हुआ है।