कलाल महासभा का अलंकरण समारोह सम्पन्न, 25 मेधावियों को मिला सम्मान

मुज़फ्फरनगर। कलाल महासभा मुज़फ्फरनगर के तत्वावधान में रविवार को गांधी कॉलोनी स्थित पचैंडा रोड के बारात घर में मेधावी अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए शिक्षा के महत्व और समाज की राजनीतिक भागीदारी को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ध्रुवपाल अहलूवालिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक प्रोफेसर के रूप में की थी और बाद में प्रशासनिक व शासकीय सेवाओं में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे मूल्यवान पूंजी है और देश के भविष्य की दिशा युवाओं के हाथ में है। उन्होंने युवाओं से अपने लक्ष्य को पहचानकर समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामकुमार वालिया ने समाज के राजनीतिक सशक्तिकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक विकास के लिए राजनीतिक मंचों पर प्रभावी उपस्थिति बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 25 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, समाज की एकता को मजबूत करने और युवाओं को आपस में जोड़ने के उद्देश्य से एक परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।

समारोह को सफल बनाने में संजय कर्णवाल, राकेश कर्णवाल, वेदप्रकाश कर्णवाल, प्रमोद कर्णवाल, राजेश कर्णवाल, केतन कर्णवाल, शशि वालिया, आत्माराम पंवार और केके जायसवाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र कर्णवाल ने किया।

इस दौरान राजीव कर्णवाल, विनीत कर्णवाल, गौरव कर्णवाल, आशीष कर्णवाल, सुनील कर्णवाल, पंकज कर्णवाल, अनूप कर्णवाल, नेहा और नानकचंद वालिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here