हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, 1,964 उम्मीदवार सफल

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 जून को आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,088 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी, जिसमें 1,964 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अब चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। उपलब्ध पदों में 380 पद महिलाओं के लिए और 708 पुरुषों के लिए आरक्षित हैं।

अब दस्तावेज़ों की जांच होगी
आयोग की ओर से उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जैसे 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण-पत्र, ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, आरक्षण संबंधित प्रमाण-पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सभी चयनित अभ्यर्थियों को तय तिथि और स्थान पर अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि जारी सूची केवल प्रारंभिक चयन सूची है और अंतिम नियुक्ति तभी की जाएगी जब दस्तावेज़ सत्यापन समेत सभी शर्तें पूरी होंगी। यदि किसी अभ्यर्थी के प्रमाण-पत्रों में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

पहली बार आयोग के माध्यम से हो रही है पुलिस भर्ती
यह पहली बार है जब राज्य में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जा रही है। दस्तावेज़ सत्यापन की तिथि और समय की जानकारी आयोग जल्द ही जारी करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here