बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित एक मठ के महंत की रहस्यमय हालात में हत्या कर दी गई। उनका शव रविवार सुबह बूढ़ी गंडक नदी के किनारे कीचड़ में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव पर कई चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और प्रबल हो गई है।
घटना पानापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है, जहां राम जानकी मठ में रहने वाले महंत कौशल दास उर्फ रामबाबू सिंह शनिवार रात को अपने सेवक के साथ थे। देर रात वे अपने कमरे में सोने चले गए और सेवक अपने घर लौट गया। अगले दिन सुबह गांव के कुछ लोग जब शौच के लिए निकले, तो उन्होंने महंत का शव मठ से लगभग दो किलोमीटर दूर नदी किनारे देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस व ग्रामीणों को दी।
मठ खुला मिला, शव पर कई चोट के निशान
महंत के पुत्र विवेक ने बताया कि सुबह जब वे मठ पहुंचे, तो दरवाजा खुला पाया और पिता वहां मौजूद नहीं थे। तलाश के दौरान शव नदी किनारे पड़ा मिला। उनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी हत्या की गई है।
ग्रामीणों में नाराजगी, जल्द गिरफ्तारी की मांग
घटना से गांव में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में आक्रोश जताया है और पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
एएसपी का बयान
मामले में एएसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस वैज्ञानिक ढंग से जांच कर रही है और परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।