सप्ताह की शुरुआत घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल के साथ हुई। सोमवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों का रुख सकारात्मक नजर आया। इस दौरान सेंसेक्स में 124.24 अंकों की बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह 80,724.15 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 48.10 अंक मजबूत होकर 24,613.45 पर कारोबार करता दिखा।
इस बीच विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोर रहा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत सात पैसे गिरकर 87.25 हो गई।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

