मेरठ दौरे पर आज सीएम योगी, देंगे न्यू टाउनशिप की सौगात

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर मेरठ के दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान उनका प्रवास करीब 18 घंटे का रहेगा, जिसमें वह मेरठ मंडल के सांसदों, विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम का मेरठ में न्यू टाउनशिप परियोजना की सौगात देने का भी कार्यक्रम है।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर 3:15 बजे मेरठ पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह प्रस्थान करेंगे। हालांकि उनके कार्यक्रम में सोमवार सुबह तक बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री सहारनपुर में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत विकसित की गई 381 करोड़ रुपये की 15 प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य सहारनपुर को स्मार्ट, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल शहर के रूप में विकसित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here