सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, 15 विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर पहुंचे, जहां वे लगभग साढ़े पांच घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान वे जिले में चल रहे विकास कार्यों और मंडल स्तर की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री सहारनपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत 381 करोड़ रुपये की लागत से बनी 15 परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली थीं। जिला अधिकारी मनीष बंसल, अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गंगोह रोड स्थित गोगा म्हाड़ी पर पूजा-अर्चना करने का भी विशेष आयोजन शामिल है।

मौसम खराब होने की वजह से सीएम सरसावा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के रास्ते सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सरसावा एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस रोड और पुलिस लाइन तक पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। सर्किट हाउस पर सुरक्षा का त्रिस्तरीय पहरा रहा। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को सर्किट हाउस के भीतर नहीं जाने दिया गया। सीएम की मौसी सरोज देवी भी अपने परिवार के साथ उनसे मिलने पहुंचीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here