मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र में एक बुर्का पहनी महिला के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना 3 अगस्त की बताई जा रही है, जब महिला बाजार से सामान लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक युवक ने अचानक उसे पकड़ लिया और अभद्रता की।
महिला के शोर मचाने और विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरी घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक पीछे से महिला को पकड़ता है और वह खुद को छुड़ाने की कोशिश करती है।
घटना की जानकारी मिलते ही नागफनी पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
इस शर्मनाक घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश है। लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा जाएगा।